(सुनील) 7827829555
हम भारतीय कई सारी खूबियों से लैस हैं। दुनिया के कोने-कोने में हम छाए हुए हैं। इसका एक सबसे बडा कारण हम दूसरों को मक्खन(मस्का या चाटुकारिता) लगाने में माहिर हैं। कभी बातों से मक्खन लगाकर, कभी जी हजूरी करके, कभी हां में हां मिलकार तो कभी जूते तक साफ करके हम अपने मक्खनवादिता होने का परिचय देते रहते हैं। कभी भी इस तरह के अवसर को हम चूकने नहीं देते। आगे बढने के लिए इसका बखूबी इस्तेमाल किया जाता है। यह हर क्षेत्र में मान्य है। सरकारी से लेकर निजी संस्थानों तक। किसी को अपनी तरक्की चाहिए तो इसके लिए मक्खन लगाना पडता है, तो किसी को वेतन बढोतरी के लिए मक्खन लगाना पडता है, कोई कामचोरी के लिए मक्खन लगाता है, तो कोई अपना काम निकालने के लिए मक्खन लगाता है। और कोई योग्यता हो न हो पर आगे बढने के लिए इस मक्खनवादी योग्यता का होना जरूरी है। वरना आप सबकी नजर में खटकते रहेंगे। हालांकि इस मामले में हम भारतीय स्वतः सर्वगुण संपन्न हैं। बिना प्रशिक्षण के ही हम इसमें प्रशिक्षित हो जाते हैं। दफ्तरों में यह तो सामान्य बात है, जो जितना मक्खन लगाता है, उसके चेहरे पे मुस्कान सदैव देखा जा सकता है, और आपमें यह कला नहीं है तो आपके चेहरे में हमेशा तनाव बना रहेगा। अब देखिए न मायावती का जूता साफ करके उसने अपने मक्खनवादी होने का परिचय दिया और अपने से जूनियर को यह संदेश भी दे दिया कि किस तरह से अपने से सीनियर को मक्खन लगाया जाता है। इसी तरह संसद सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार लगातार विपक्ष को मक्खन लगा रही है। हालांकि पुराने जमाने में ठाकुर के पैरों के नीचे बैठ के कइयों को मक्खन लगाते फिल्मों में देखा है लेकिन अब साक्षात अब पत्रढे-लिखे गंवार को मक्खनवादिता को परिभाषित करते देखा जा सकता है।
हम भारतीय कई सारी खूबियों से लैस हैं। दुनिया के कोने-कोने में हम छाए हुए हैं। इसका एक सबसे बडा कारण हम दूसरों को मक्खन(मस्का या चाटुकारिता) लगाने में माहिर हैं। कभी बातों से मक्खन लगाकर, कभी जी हजूरी करके, कभी हां में हां मिलकार तो कभी जूते तक साफ करके हम अपने मक्खनवादिता होने का परिचय देते रहते हैं। कभी भी इस तरह के अवसर को हम चूकने नहीं देते। आगे बढने के लिए इसका बखूबी इस्तेमाल किया जाता है। यह हर क्षेत्र में मान्य है। सरकारी से लेकर निजी संस्थानों तक। किसी को अपनी तरक्की चाहिए तो इसके लिए मक्खन लगाना पडता है, तो किसी को वेतन बढोतरी के लिए मक्खन लगाना पडता है, कोई कामचोरी के लिए मक्खन लगाता है, तो कोई अपना काम निकालने के लिए मक्खन लगाता है। और कोई योग्यता हो न हो पर आगे बढने के लिए इस मक्खनवादी योग्यता का होना जरूरी है। वरना आप सबकी नजर में खटकते रहेंगे। हालांकि इस मामले में हम भारतीय स्वतः सर्वगुण संपन्न हैं। बिना प्रशिक्षण के ही हम इसमें प्रशिक्षित हो जाते हैं। दफ्तरों में यह तो सामान्य बात है, जो जितना मक्खन लगाता है, उसके चेहरे पे मुस्कान सदैव देखा जा सकता है, और आपमें यह कला नहीं है तो आपके चेहरे में हमेशा तनाव बना रहेगा। अब देखिए न मायावती का जूता साफ करके उसने अपने मक्खनवादी होने का परिचय दिया और अपने से जूनियर को यह संदेश भी दे दिया कि किस तरह से अपने से सीनियर को मक्खन लगाया जाता है। इसी तरह संसद सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार लगातार विपक्ष को मक्खन लगा रही है। हालांकि पुराने जमाने में ठाकुर के पैरों के नीचे बैठ के कइयों को मक्खन लगाते फिल्मों में देखा है लेकिन अब साक्षात अब पत्रढे-लिखे गंवार को मक्खनवादिता को परिभाषित करते देखा जा सकता है।
मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूँ। न तो हर व्यक्ति मक्खनवादी होता है न हर जगह मक्खनवाद चलता है। चापलूस आदमी हमेशा सफल नहीं होता। ऐसे अनेक लोग मिलेंगे जो स्वाभिमानी होते हुए भी अत्यंत सफल हैं।
ReplyDeleteआपका ये लेख बहुत सतही सा लगा। शायद आप व्यंग्य लिखना चाहते थे पर व्यंग्य के तत्वों की कमी है और ये एक गंभीर लेख सा लग रहा है पढ़ने में।