Monday, February 28, 2011

नेट के जरिए बढ़ रहा लव, सेक्स और धोखा

(sunil) 7827829555
प्यार अंधा होता है और इसमें पड़कर इंसान कभी-कभी इतना बेबस हो जाता है कि वह अच्छे-बुरे की पहचान भी नहीं कर पाता। फिर उसके पास पछताने के अलावा शेष कुछ भी नहीं रह जाता। लव, सेक्स और धोखा फिल्म की तर्ज पर ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां केरल के एक बैंककर्मी युवक ने दिल्ली की एक विधवा महिला से इंटरनेट के जरिए संपर्क बढ़ाया। यह संपर्क प्रेम में बदलते देर न लगी और एक दिन युवक ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो महिला ने भी अपने अकेलेपन को देखते हुए हांमी भर दी। कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन जब महिला ने उस पर साथ ले जाने के लिए दबाव बनाया तो उसे छोड़कर वह फरार हो गया। अब महिला अपनी फरियाद लेकर जगह-जगह जा रही है लेकिन जीवन भर शायद ही वह इस हादसे से उबर पाए। यह घटना हर खासम-खास के लिए एक सबक है जो प्यार में पड़कर अपना सबकुछ गंवा देते हैं। प्यार करने में कोई परहेज नहीं पर प्यार के लिए दिल और दिमाग दोनों अपने साथी के प्रति खुला रखें ताकि प्यार अंधा न कहलाए और आप धोखा न खाएं।

2 comments:

  1. प्यार कोई गुलाब का फ़ूल नही, जिसे हर कोई अपने कोट या बालो मे सजा ले,आज कल जिसे देखो प्यार का बुखार चढा हे, ओर असल मे यह प्यार नही सेक्स चढा हे.....इस महिला को भी पता चल गया...प्यार करने वाले सब से प्यार करते हे, ना कि किसी एक सुंदर ओर जवान शक्ल से ही प्यार करते हे

    ReplyDelete
  2. सही कही आपने

    ReplyDelete